Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट को भारी पड़ा दलाई लामा और जो बाइडन का मजाक उड़ाना, ऑफिस के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन

हमें फॉलो करें कंगना रनौट को भारी पड़ा दलाई लामा और जो बाइडन का मजाक उड़ाना, ऑफिस के बाहर हुआ विरोध प्रदर्शन

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (11:17 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं, जिस वजह से कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में कंगना ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक मीम शेयर किया था, जिस वजह से उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा है। 

 
दरअसल, बीते दिनों तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा का एक छोटे बच्चे को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं, जिसके बाद दलाई लामा ने भी माफी मांगते हुए अपनी सफाई पेश की थी। दलाई लामा के इस वीडियो पर कई मीम्स भी बने थे। जिसमें से एक में उस बच्चे की जगह अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को प्लेस किया गया था।
 
कंगना रनौट ने भी एक ऐसा ही मीम अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें दलाई लामा जीभ निकली हुई थी और वह अमेरिकी राष्ट्रपति के बगल में बैठे हुए थे। तस्वीर के साथ लिखा था, 'दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत हुआ।' 
 
webdunia
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा था, 'दोनों को वही बीमारी है। निश्चित रूप से दोनों की दोस्ती हो सकती है।' अब कंगना को अपनी इस पोस्ट के चलते जमकर ट्रोलिंग और विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पाली हिल स्थित ऑफिस के बाहर कई लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।
 
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने ऑफिस के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'पाली हिल में मेरे कार्यालय के बाहर बौद्ध लोगों को एक समूह प्रदर्शन कर रहा है। मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। वह एक हार्मलेस मजाक था।
 
कंगना ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लिखा, 'यह बाइडन और दलाई लामा के बीच हुई दोस्ती को लेकर था। कृपया मेरी भावनाओं का गलत मतलब ना निकाला जाए। और उसे गलत भी ना समझा जाए। मैं बुद्ध की शिक्षाओं में विश्वास करती हूं और परम पावन 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक तौर पर बिताया है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। इतनी गर्मी में खड़े न हों। कृपया घर जाएं।'
Edited By : Ankit Piplodiya


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अक्षय तृतीया के मौके पर 'आदिपुरुष' का नया मोशन पोस्टर रिलीज, दमदार लुक में नजर आए प्रभास