Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब कबड्डी प्लेयर बन 'पंगा' लेंगी कंगना रनौत

हमें फॉलो करें अब कबड्डी प्लेयर बन 'पंगा' लेंगी कंगना रनौत
कंगना रानौत बॉलीवुड में एक से एक किरदार निभा कर हर वर्ग के दर्शकों को उनका दीवाना बना लेती हैं। पहले उन्होंने 'क्वीन' फिल्म से दर्शकों को अपना फैन बनाया, अब वे फिल्म 'मणिकर्णिका' कर रही हैं, जिसमें वे रानी लक्ष्मीबाई की भुमिका निभा रही हैं। अब खबर है कि वे एक स्पोर्ट्स गर्ल बनेंगी। 
 
कंगना रनौत जल्द ही एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं जिसे अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित करेंगी। फिल्म का नाम होगा 'पंगा'। फिल्म का नाम जितना खास है, उसकी थीम भी उतनी ही शानदार होगी। कंगना रनौत इसमें एक नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर का किरदार निभाती नजर आएंगी। साथ ही अश्विनी अय्यर की इस फिल्म में नीना गुप्ता और जस्सी गिल भी मुख्य भुमिकाओं में रहेंगे। 
 
फिल्म के टाइटल 'पंगा' की घोषणा करते हुए फॉक्स स्टार स्टुडियोज़ ने एक इमोशनल वीडियो शेयर की जिसमें फिल्म की कास्ट कंगना, जस्सी और नीना के साथ अश्विनी के भी परिवार के विचारों और फोटोज़ को दर्शाया गया है। यह बहुत ही खास है। इसमें सभी ने अपने परिवार, उनके प्यार, समझौते, सपोर्ट के बारे में कहा और परिवार की कुछ तस्वीरें शेयर की। इस फिल्म की मुख्य थीम ही परिवार है। 
 
 
यह कहानी एक ऐसे परिवार के बारे में है जो पुरानी सोच से आगे बढ़कर, नए सपने देखते हैं और उन सपनों को पूरा करने के लिए एकजुट खड़े रहते हैं। कहानी की थीम यह है कि जब आपका परिवार आपके साथ हो, तो दुनिया में कोई आपसे पंगा नहीं ले सकता। इसमें कंगना एक नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर की असली कहानी दर्शाएंगी। इसमें उनके पति की भुमिका निभाएंगे जस्सी गिल और नीना गुप्ता स्पेशल किरदार में नज़र आएंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्लासरुम के बदमाश बच्चों को मिलेगी सज़ा, बिग बॉस सीज़न 12