Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कंगना रनौट बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेने इस अंदाज में पहुंची, माता-पिता का अदा किया शुक्रिया

हमें फॉलो करें कंगना रनौट बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड लेने इस अंदाज में पहुंची, माता-पिता का अदा किया शुक्रिया
, सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (16:13 IST)
Photo : Instagram

67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' में उनके अभिनय के लिए यह पुरस्कार मिला है। कंगना रनौट को चौथी बार इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
 
कंगना रनौट बिलकुल भारतीय स्त्री की तरह संज-संवर कर इस पुरस्कार को ग्रहण करने पहुंची। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो भी डाली। साथ ही उन्होंने माता-पिता को शुक्रिय अदा करते हुए लिखा- हम सभी अपने माता-पिता के प्यार, देखभाल और बलिदान के योग्य बनने की गहरी इच्छा के साथ बड़े होते हैं। मम्मी-पापा को तमाम तकलीफों के बाद ऐसे दिन देते हैं, जो उन सारी शरारतों की भरपाई कर देते हैं। 
मेरे मम्मी पापा होने के लिए धन्यवाद। 

ALSO READ: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच यूं देखते नजर आईं मौनी रॉय
सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। रजनीकांत को भारतीय सिनेमा जगत में अतुलनीय योगदान देने के लिए इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच यूं देखते नजर आईं मौनी रॉय