बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की हालिया रिलीज फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई है। 100 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को 4 करोड़ का कलेक्शन करने ममें भी पसीने छूट रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद कंगना की फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है।
खबरों के अनुसार 'धाकड़' के ओटीटी और सेटेलाइट राइट्स खरीदने के लिए कोई खरीददार ही नहीं मिल रहा है। अमूमन फिल्म रिलीज के करीब 2-4 हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होती है। ओटीटी और सेटेलाइट राइट्स बेच देने से मिले अमाउंट से प्रोड्यूसर को प्रोफिट में मदद मिलती है।
धाकड़ के मेकर्स ने रिलीज से पहले इसके राइट्स इस उम्मीद में नहीं बेचे थे कि ताकि बाद में शानदार डील मिल सके। हालांकि ऐसा हो ना पाया। अब मेकर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जिस तरह फ्लॉप हुई है, उसके बाद ओटीटी और सैटेलाइट के लिए इस फिल्म को कुछ खास डील नहीं मिल पाएगी।
बता दें कि 'धाकड़' कंगना के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता अहम किरदार में हैं। धाकड़ को 2100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। लेकिन फिल्म के फ्लॉप बिजनेस को देखते हुए 2 दिन बाद ही इसे 250-300 स्क्रीन कर दिया गया।