Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाई की शादी में जमकर एंजॉय कर रहीं कंगना रनौट, खूबसूरत तस्वीरें वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (13:38 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनो उदयपुर में हैं। वहां वे अपने भाई की शादी एंजॉय कर रही हैं। कंगना अपने भाई की शादी की हर अपडेट अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। गुरुवार सुबह कंगना ने भाई अक्षय ने रितु सांगवान के साथ सात फेरे लिए।

कंगना ने कई तस्वीरें पोस्ट की है। भाई की शादी में कंगना बिल्कुल क्वीन के अंदाज में तैयार हुईं। भाई की शादी के लिए कंगना ने सब्यसाची का लहंगा पहना। पर्पल और ब्लू कलर के भारी लहंगे के साथ उन्होंने खूबसूरत गहने पहने और बालों में ढेर साल लाल गुलाब लगाया। मांग टिका, हैवी ईयर रिंग्स और गले में चोकर पहनी कंगना गजब की खूबसूरत नजर आईं। 
 
कंगना ने अपनी नई नवेली भाभी का घर में स्वागत भी किया। कंगना ने दुल्हन का परिवार में स्वागत करते हुए लिखा, 'परिवार में तुम्हारा स्वागत है ऋतु।'
 


कंगना भाई की शादी के हर फंक्शन को खूब एंजॉय कर रही हैं और सोशल मीडिया पर लगाता वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रही हैं। कंगना रनौत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहन रंगोली चंदेल के साथ जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। 
 
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'तेजस' में एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वह जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में भी नजर आने वाली हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिथुन चक्रवर्ती ने बहू मदालसा के लिए अनुपमा के सेट पर पहुंचाया स्वादिष्ट भोजन