Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौट, बोलीं- पिछले जन्मों के अच्छे कर्म होंगे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंचीं कंगना रनौट, बोलीं- पिछले जन्मों के अच्छे कर्म होंगे...

WD Entertainment Desk

, रविवार, 21 जनवरी 2024 (12:43 IST)
Kangana Ranaut In Ayodhya: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। 22 जनवरी को होने वाले इस भव्य समारोह में भाग लेने के लिए कई दिग्गज हस्तियां अयोध्या पहुंच रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या पहुंच गई हैं। 
 
अयोध्या पहुंचकर कंगना ने मीडिया से भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, श्री राम भक्त हूं। मैं इस खुशी को जाहिर नहीं कर सकती. कोई सीमा नहीं है कि मैं कितनी खुश हूं। पिछले जन्मों के अच्छे कर्म होंगे कि आज ये दिन देखने को मिल रहा है।
कंगना ने कहा, अयोध्या धाम के दर्शन जिन्हें होते हैं वो बहुत ज्यादा पुण्य कमाते हैं... हमारा सौभाग्य है कि हमें ईश्वर ने सद्बुद्धि दी है कि हम आएं और उनके दर्शन करें तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जिन्हें दुर्बुद्धि दी है कि वो उनके दरबार में ना आएं और उन्हें ईश्वर के दर्शन ना मिलें।
 
इससे पहले कंगना ने अयोध्या में स्थापित हो रही रामलला की प्रतिमा की भी खूब तारीफ की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, आज मेरी कल्पना पूरी हुई। मुझे लगता था कि श्रीराम नौजवान लड़के की तरह दिखते होंगे। आज इस मूर्ति को देख सब साफ हो गया।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नोरा फतेही हुईं डीपफेक का शिकार, वीडियो देख एक्ट्रेस हुई शॉक्ड