Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉक अप : पायल रोहतगी पर लगे एक बाद एक इल्जाम, आखिर किस बात पर लॉकअप वाले हैं एक्ट्रेस से परेशान

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉक अप : पायल रोहतगी पर लगे एक बाद एक इल्जाम, आखिर किस बात पर लॉकअप वाले हैं एक्ट्रेस से परेशान
, रविवार, 6 मार्च 2022 (18:23 IST)
निर्माता एकता कपूर और कंगना रनौट का शो 'लॉक अप' इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में देखा गया कि शो के सभी कैदी किसी न किसी बात को लेकर पायल रोहतगी पर आरोप लगा रहे हैं। केवल कैदी ही नहीं शो की होस्ट कंगना रनौट ने भी पायल रोहतगी के प्रति तीखा रवैया दिखाया। 

 
यह देख ऐसा लग रहा कि सब एक तरफ है और पायल अकेली उनका सामना कर रही हैं। एक ही हफ्ते में शो के कंटेस्टेंट ने ओटीटी के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पर सबसे ज्यादा जो कैदी चर्चा में है उनका नाम है पायल रोहतगी, जिन्होंने पहले ही एपीसोड़ में कंगना को जवाब देकर बता दिया था कि वे किसी से कम नहीं है। 
 
शो के सभी कैदी एक से बढ़कर एक हैं। पायल रोहतगी बेबाक हैं अपनी बात को वे अच्छे से रखती हैं उन्हें पता है कब स्टैंड लेना है और कब नहीं। किसी व्यक्ति को जब हराना हो या नीचा दिखाना हो तब बहुत सारे षडयंत्र रचे जाते हैं ऐसा ही कुछ करणवीर बोहरा और मुनव्वर फारूकी के बीच देखा जा सकता है।
 
करणवीर और मुनव्वर दोनों ही चाले चल रहे हैं। इनके इस रवैये से यह सीखा जा सकता है कि खुद शेर समझना अच्छी बात है पर सामने वाले को मुर्ख समझना बेवकुफी है। कहने का मतलब यह है कि पायल रोहतगी ने अबतक के एपीसोड में जो कदम उठाए हैं वे बहुत सटीक है। हाल ही में उनकी और करणवीर बोहरा के बीच नोक झोंक देखी गई उस समय भी बिना अपना आपा खोए उन्होंने अपनी बात रखी। 
 
अगर बात करें अन्य कैदी कि जैसे सिद्धार्थ शर्मा, शिवम शर्मा, पूनम पांडे, बबीता फोगाट, सारा खान, साईशा शिंदे, चक्रपाणी, तहसीन पूनावाला सब एक से बढ़कर एक हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ दिखा नहीं जिसे यह पता लग सके की वही उनका असली चेहरा है या नहीं। खैर यह तो आने वाले एपीसोड के जरिए पता लग जाएगा। 
 
एक हफ्ते के बाद वह समय आ गया जब आज किसी कैदी की रिहाई होगी। कंगना रनौट की जेल से किसी एक कैदी की रिहाई होने वाली है। यूं तो कैद से आजाद होकर लोग खुश होते हैं पर यहां के कैदी को बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। लॉक अप शो के नए प्रोमों से यह पता लगता है कि आज एक कैदी लॉक अप के अत्याचारी खेल से बाहर हो जाएगा।
 
बॉटम 3 सेलेब्स में स्वामी चक्रपाणि महाराज, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा और सिद्धार्थ शर्मा हैं। निर्माता एकता कपूर व कंगना के लॉक अप शो में बने रहने के लिए इन तीनों कैदियों को कठीन परिक्षा से गुजरना होगा। मात्र एक हफ्ते के 'लॉक अप' शो में कई हंगामे देखने को मिले। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले एपीसोड में भी कई हंगामें देखने को मिलेंगे।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जॉन अब्राहम की 'अटैक' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज हो रहा फिल्म का ट्रेलर