Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना बहुत बुरा अनुभव था : कंगना रनौट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut says Sharing the cottage with Shahid was a nightmare
खबरें हैं कि रंगून के मुख्य कलाकार कंगना रनौट और शाहिद कपूर की शूटिंग के दौरान बन नहीं रही थी और दोनों के बीच एक कोल्ड वॉर छिड़ा रहा। जहां शाहिद ने हमेशा कहा कि शूटिंग के दौरान उनके सभी के साथ अच्छे संबंध बने रहे, कंगना कुछ और ही कह रही हैं। 

 
कंगना ने शाहिद की एक आदत को लेकर अपनी नाखुशी साफतौर पर जाहिर की है। एक डेली अखबार के साथ इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा, "हम एक दूरदराज इलाके में शूटिंग कर रहे थे। जहां एक छोटी सी कॉटेज (झोपड़ी) बनाई गई। शाहिद और मैं इस कॉटेज में अपनी टीमों के साथ थे। हर सुबह मेरी नींद पागल जैसे हिप हॉप म्यूजिक के साथ खुलती थी, जिसे सुनकर शाहिद एक्ससाइज़ करते थे। मैं शोर से इतना परेशान हो गई कि मेरा वहां दूसरी जगह शिफ्ट होने का मन किया। शाहिद के साथ कॉटेज शेयर करना एक बहुत बुरा सपने के जैसा था।" 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दंगल की सफलता से खुश होकर साक्षी तंवर को किसने की कार गिफ्ट, यह आमिर नहीं