सद्गुरु को आईसीयू के बेड पर देख भावुक हुईं कंगना रनौट, बोलीं- हम आपके बिना कुछ नहीं...
सद्गुरु पिछले चार सप्ताह से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे
Kangana Ranaut Post: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद सद्गुरु के एक वीडियो शेयर करके अपनी हेल्थ अपडेट भी दी। वह दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। सद्गुरु के अनुयायी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
वहीं अब कंगना रनौट भी सद्गुरु को अस्पताल के बेड पर देखकर परेशान हो गई हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर सद्गुरु का एक वीडियो शेयर करके उनके स्वास्थ्य के बारे में बात की है। कंगना ने कहा कि उन्हें पहले कभी यह ख्याल नहीं आया कि वह हमारी तरह ही हड्डियों, खून और मांस से बने हैं।
कंगना ने कहा, मुझे जब राधे से सद्गुरु की खराब सेहत के बारे में पता चला, मैं तब से हैरान हूं। सद्गुरु जी ने उस असहनीय दर्द में न सिर्फ विशाल शिवरात्रि कार्यक्रम की मेजबानी की, बल्कि किसी भी बैठक या शिखर सम्मेलन को छोड़ने से भी इनकार कर दिया... वे जल्द ठीक हों, ईश्वर से यही प्रार्थना है। हम आपके बिना कुछ भी नहीं हैं।
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगा कि भगवान ढह गए हैं, मुझे लगा कि पृथ्वी हिल गई है, आकाश ने मुझे छोड़ दिया है, मुझे लगता है कि मेरा सिर घूम रहा है, मैं इस वास्तविकता को समझ नहीं पा रही हूं और इस पर विश्वास नहीं करना चाहती हूं, लेकिन फिर अचानक मैं टूट गई, आज लाखों लोग मेरा दुख साझा करते हैं। मैं अपना दर्द आप सभी के साथ शेयर करना चाहती हूं, मैं इसे रोक नहीं पा रही हूं। बेहतर होगा कि वह ठीक हो जाएं अन्यथा सूरज नहीं उगेगा, पृथ्वी नहीं हिलेगी। यह पल निर्जीव और स्थिर लटका हुआ है।
खबरों के अनुसार सद्गुरु पिछले चार सप्ताह से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे। इसके बावजूद उन्होंने अपने कार्यक्रम और सामाजिक गतिविधियां जारी रखीं और 8 मार्च को महाशिवरात्रि समारोह भी आयोजित किया। सद्गुरु की इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इमरजेंसी ब्रेन सर्जरी हुई।