Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'थलाइवी' को दिखाने से सिनेमाघर मालिकों का इनकार, कंगना रनौट का फूटा गुस्सा

हमें फॉलो करें 'थलाइवी' को दिखाने से सिनेमाघर मालिकों का इनकार, कंगना रनौट का फूटा गुस्सा
, शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (13:54 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनीं जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौट तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं।

 
फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही कंगना के सामने कुछ मुश्किलें खड़ी हो गई है। दरअसल, कुछ मल्टीप्लेक्स ने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया है। इस बात से मेकर्स और कंगना काफी नाराज हैं। 
 
webdunia
कंगना ने सिनेमाघरों के इस फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, कोई भी फिल्म थिएटर नहीं चुन रही है, बहुत कम और बहुत बहादुर जैसे मेरे निर्माता भारी मुनाफे से समझौता कर रहे हैं और केवल सिनेमा के प्यार के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग विकल्पों को छोड़ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, इस समय हमें एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए, न कि धमकाना या हाथ मोड़ना। हमारी फिल्म की लागत वसूल करना हमारा मौलिक अधिकार है, जो हमने किया, हमारे पास हिन्दी संस्करण के लिए 2 सप्ताह का समय हो सकता है, लेकिन दक्षिण के लिए हमारे पास 4 सप्ताह का समय है, फिर भी मल्टीप्लेक्स हम पर धावा बोल रहे हैं और हमारी रिलीज को भी रोक रहे हैं… यह अनुचित है और इस परीक्षा के समय में और भी क्रूर जब महाराष्ट्र जैसे प्रमुख क्षेत्र भी बंद हैं… कृपया सिनेमाघरों को बचाने के लिए एक-दूसरे की मदद करें।
 
बताया जा रहा है कि कुछ सिनेमाघरों के मालिक 'थलाइवी' के निर्माताओं से नाखुश हैं क्योंकि वे सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी शुरुआत के बीच कम से कम चार सप्ताह के अंतराल की मांग कर रहे हैं। 
 
बता दें कि जयललिता की बायोपिक थलाइवी पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। बीते दिनों खबरें आई थी कि थलाइवी ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। लेकिन फिर कंगना ने खुद सामने आकर बताया कि फिल्म थिएटर में ही रिलीज होगी।
 
इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। उन्होंने अपना वजन 20 किलो वजन भी बढ़ाया था। इसके लिए उन्होंने जमकर खाना खाया था।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल जल्द करने वाले थे शादी, शुरू हो चुकी थी तैयारियां