Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी ओटीटी पर देने जा रही दस्तक, इस दिन नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें Film Emergency OTT Release

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (13:53 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'इमरजेंसी' को रिलीज से पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स को कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाना पड़ा था। आखिरकार यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 
 
ज़ी स्टूडियोज़ और मणिकर्णिका फ़िल्म्स निर्मित, फिल्म 'इमरजेंसी' की कहानी वर्ष 1975 पर आधारित है, जब भारत में इमरजेंसी लागू हुई थी। इस फिल्म में कंगना रनौट, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।
 
webdunia
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'इमरजेंसी 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।'
 
फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौट के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन,श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कंगना ने इमरजेंसी में अभिनय करने के साथ ही फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी किया है। 
 
इमरजेंसी में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, महिमा चौधरी पुपुल जयकर, विशाक नायर संजय गांधी और दिवंगत सतीश कौशिक जगजीवन राम के किरदार में हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब आश्रम के भोपा स्वामी पहुंचे महाकुंभ, लोग कहने लगे जपनाम