Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर पुरी में भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने पहुंचीं कंगना रनौट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kangana Ranaut
, शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021 (13:50 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में बिजी हैं। इस बीच वो पुरी के जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं। उन्होंने अपने शेड्यूल से वक्त निकालकर दर्शन किए और इसका वीडियो भी फैंस के साथ शेयर किया है।

 
कंगना अपनी इस यात्रा को लेकर काफी एक्साइडेट थीं और जाने से पहले ट्वीट किया था कि उन्हें 6 बजे मंदिर जाना है और उनसे रात नहीं गुजारी जाएगी।  कंगना ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वो मंदिर जाते दिखाई दे रही हैं। 
 
उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'हमने हमेशा कृष्ण को राधा और रुक्मिणी के साथ देखा है, लेकिन पुरी जगन्नाथ में भगवान कृष्ण अपने भाई-बहनों के बलराम और सुभद्रा के साथ हैं।' इतना ही नहीं कंगना पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखती हैं, 'उनके हार्ट चक्र के धड़कने की ऊर्जा से पूरी जगह हील करने वाली और सुकून देने वाली मिठास से भरी है।'
 
कंगना रनौट इन दिनों अपनी पोस्ट को लेकर ज्यादा ही चर्चा में रहती हैं। वो किसान आंदोलन के पक्ष में बोलने वालों पर जमकर बरसी हैं। सोशल मीडिया पर कंगना और कई कलाकारों के बीच जमकर बहसबाजी हुई है।
 
कंगना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' में नजर आएंगी। इसके साथ ही तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स जैसे प्रॉजेक्ट्स भी कंगना के पास हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसमें उनके साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम किरदारों में हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लीजा हेडन ने फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट, शेयर की खूबसूरत तस्वीर