अक्सर अपने बेबाक बयानों की वजह से छाई रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। हाल ही में कंगना ने थलाइवी के सेट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में कंगना हू ब हू जयललिता जैसी नजर आ रही हैं। कंगना रनौत ने ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की है। इसमें वह पूर्व सीएम जयललिता के किरदार में पूरी तरह ढल गई हैं।
कंगना ने तस्वीरों के साथ लिखा, 'जया मां के आशीर्वाद से हमने थलाइवी का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है। कोरोना के बाद कई चीजें बदल गई हैं लेकिन एक्शन के बीच में और कट के पहले कुछ नहीं बदला। पूरी टीम का शुक्रिया।'
इस फिल्म को ए.एल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं। कंगना रनौट ने थलाइवी के लिए छह किलो वजन बढ़ाया है। कंगना रनौट ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह वजन बढ़ाने के लिए खाना खाने के अलावा हार्मोन की गोलियां भी खाया करती थीं। कंगना के मुताबिक इस फिल्म में उनके किरदार के लिए वजन बढ़ाना बेहद जरूरी था।