बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं। हाल ही में कंगना ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जो इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में कंगना एक कविता सुना रही है।
कंगना ने कविता सुनाते हुए कहा, मेरी राख को गंगा में मत बहाना। हर नदी सागर में जाकर मिलती है। मुझे सागर की गहराईयों से डर लगता है। मैं आसमान को छूना चाहती हूं। मेरी राख को इन पहाड़ों में बिखेर देना जिससे कि जब सूरज उगे तो मैं उसे छू सकूं। जब मैं तन्हा रहूं तो मैं चांद से बाते करूं।'
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, मैंने एक कविता लिखी है राख। ये कविता मैने हाइकिंग से इंस्पायर होकर लिखी है।
कंगना रनौट इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। किसान आंदोलन के खिलाफ उन्होंने कई ट्वीट किए थे। जिसके बाद उनकी और सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की ट्विटर पर जंग छिड़ गई थी। वर्क फ्रंट पर बात करें तो कंगना फिल्म 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। वहीं फिल्म 'धाकड़' और 'तेजस' की तैयारियां कर रही हैं।