मुंबई। बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पारिश्रमिक पाने की खबरों के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि अधिक पारिश्रमिक की मांग रखना कहीं से भी गलत नहीं है, क्योंकि वह इसकी हकदार हैं।
ऐसी खबरें हैं कि कंगना अपनी प्रतिद्वंद्वी अभिनेत्रियों प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को पछाड़ते हुए बॉलीवुड में सबसे ज्यादा पारिश्रमिक भुगतान की जाने वाली अभिनेत्रियों की जमात में शामिल हो गई हैं।
क्वीन की अभिनेत्री को उनकी आगामी फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि दी गई है, जो दीपिका और प्रियंका को मिलने वाली राशि से कहीं अधिक है।
बॉलीवुड में सबसे ज्यादा भुगतान की जाने वाली अभिनेत्री बनने के बारे में पूछे जाने पर कंगना ने कहा, मुझे लगता है कि जिस तरह की भूमिकाएं और फिल्में मैं करती हूं, उसमें मुझे एक पूरा साल लग जाता है.. मेरा मानना है कि यह बिल्कुल ठीक है। कुछ बिंदुओं पर हम ऐसी जगह पहुंच जाते हैं जहां हमें समान पारिश्रमिक का भुगतान किया जाना चाहिए। यह एक छोटा कदम है.. हम इस दिशा की ओर बढ़ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'कट्टी बट्टी' के उनके साथी कलाकार इमरान खान ने बातचीत बीच में रोकते हुए कहा, अब तो जश्न होना चाहिए।
28 वर्षीय अभिनेत्री 18 सितंबर को रिलीज हो रही अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत आशान्वित हैं। (भाषा)