Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कनिका को कोरोना, बॉलीवुड हुआ चिंतित, कहा गेट वेल सून

Advertiesment
हमें फॉलो करें कनिका को कोरोना, बॉलीवुड हुआ चिंतित, कहा गेट वेल सून
, शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:19 IST)
जैसे ही खबर आई कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, बॉलीवुड में चिंता की लहर फैल गई। 
 
कनिका के प्रशंसक, दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने चिंता जाहिर करते हुए कनिका को जल्दी से ठीक होने के लिए शुभकामनाएं सोशल मीडिया पर दीं। 
 
फिल्म अभिनेता डीनो मोरिया ने कहा - गेटवेल कनिका। कनिका की दोस्त और गायिका नेहा कक्कड़ ने लिखा- जल्दी से ठीक हो बहन। तुम पर और तुम्हारे परिवार पर भगवान की कृपा हो। 
 
चंकी पांडे ने लिखा- तुम बहुत बहुत जल्दी ठीक हो जाअोगी। गुरु रंधावा ने लिखा- गेट वेल सून... वाहेगुरु का आशीर्वाद साथ है। 
 
दिव्या कुमार खोसला और हर्षदीप कौर ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। 

क्या है मामला? 
कनिका के बारे में कहा जा रहा है कि वे 9 मार्च को लंदन से मुंबई और मुंबई से लखनऊ पहुंची। इस दौरान वे एक होटल में भी रूकी। दो से तीन पार्टियां भी अटैंड की।
 
इन पार्टियों में कई बड़े अफसर और राजनेता शामिल थे। कनिका के पिता का कहना है क‍ि कनिका तीन सौ से चार व्यक्तियों के संपर्क में आईं। कहा जा रहा है कि पार्टी में वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत राजे भी शामिल थे। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus: पति निक के साथ घर में कैद हैं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- हमारा जीवन पूरी तरह से उलट गया