किस किसको प्यार करूं जैसी हिट फिल्म देने वाले कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई है। यह 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल होगी, जिसका निर्देशन एक बार फिर अब्बास मस्तान करेंगे।
पहले भाग की कामयाबी ने सभी को उत्साह से भर दिया है और वे दूसरा भाग बनाना चाहते हैं। मई 2016 में इसकी शूटिंग शुरू होगी और इसे 2016 में ही रिलीज किया जाएगा। पहले भाग की तरह यह फिल्म भी कॉमेडी होगी।