कपिल शर्मा को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं और कहने वाले कह रहे हैं कि सफलता के मद में वे चूर हो गए हैं और बॉलीवुड सितारों को अपने आगे वे कुछ नहीं समझते।
हाल ही में एक खबर कपिल शर्मा के शो के सेट से आई है। उनके शो में हिस्सा लेने के लिए विद्या बालन 'बेगम जान' के अपने सह कलाकारों के साथ पहुंचीं।
विद्या को इंतजार करने के लिए कहा गया। इंतजार की हद हो गई। पूरे छ: घंटे तक विद्या और उसके साथी इंतजार करते रहे है और आखिर में उनके सब्र का बांध टूट गया।
विद्या ने आखिर फैसला लिया कि वे अब शूटिंग नहीं करेंगी और कार में बैठ कर रवाना हो गईं।
उसके बाद क्या हुआ... अगले पेज पर
विद्या थोड़ी दूर ही पहुंची होंगी कि उन्हें फोन आया कि कपिल तैयार हैं। शूटिंग शुरू की जा सकती है। विद्या गुस्से में थीं, लेकिन अपनी फिल्म के प्रमोशन के खातिर उन्होंने गुस्से को पी लिया और कार घूमा कर वापस सेट पर पहुंच गईं। उन्होंने शूटिंग में हिस्सा लिया और अपनी नाराजगी का इजहार नहीं किया।
इन दो सितारों को भी कपिल करवा चुके हैं इंतजार... अगले पेज पर
कपिल कई सितारों को इंतजार करवा चुके हैं। इस वर्ष की शुरुआत में श्रद्धा कपूर और आदित्य राय कपूर अपनी फिल्म 'ओके जानू' के प्रमोशन के लिए कपिल के शो में पहुंचे। उन्हें भी छ: घंटे का इंतजार कराया गया। दोनों नाराज हो गए थे। शाहरुख जैसे सितारे को भी कपिल इंतजार करवा चुके हैं। चर्चा है कि क्या कपिल जानबूझ कर ऐसा करते हैं? क्या वे यह साबित करना चाहते हैं कि इन सितारों से भी बड़े स्टार वे हैं।