Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करण जौहर ने किया Dhadak 2 का ऐलान, सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की दिखेगी लव स्टोरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Karan Johar

WD Entertainment Desk

, मंगलवार, 28 मई 2024 (07:05 IST)
Movie Dhadak 2: बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'धड़क 2' का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। 'धड़क' की तरह ही 'धड़क 2' भी एक अनोखी लव स्टोरी होने वाली है। 
 
'धड़क 2' में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत तुर्वेदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। करण जौहर ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है। इस ग्राफिकल पोस्टर में फिल्म की कहानी की झलक नजर आ रही है।
 
इस पोस्टर को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, यह कहानी है थोड़ी अलग, क्यूंकि एक था राजा, एक थी रानी- जात अलग थी...खत्म कहानी। पेश है सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2। फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
बता दें कि फिल्म 'धड़क' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। 'धड़क' मराठी हिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी वर्जन थी। 'धड़क 2' जी स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शन और क्लाउड 9 पिक्चर्स मिलकर बना रहे हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Karisma Kapoor का ट्रेडिशनल अवतार, अनारकली सूट में शेयर की दिलकश तस्वीरें