Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लॉकडाउन में किए गए ‘असंवेदनशील’ पोस्ट्स पर करण जौहर ने मांगी माफी, बोले- मैंने जानबूझकर नहीं किया…

Advertiesment
हमें फॉलो करें लॉकडाउन में किए गए ‘असंवेदनशील’ पोस्ट्स पर करण जौहर ने मांगी माफी, बोले- मैंने जानबूझकर नहीं किया…
, सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (16:09 IST)
पूरा देश कोरोना संकट के कारण लागू हुए लॉकडाउन में बंद है। इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स वीडियो और फोटो शेयर कर अपनी दिनचर्या शेयर करते रहते हैं। करण जौहर अपने बच्चों यश और रूही के वीडियो पोस्ट करते रहे हैं। अब, करण ने अपने ‘असंवेदनशील’ पोस्ट्स को लेकर माफी मांगी है।

दरअसल, करण जौहर ने ट्विटर पर एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया है कि कई सेलिब्रिटिज अपने आलीशान घरों में रहते हुए लॉकडाउन को इंजॉय कर रहे हैं, जबकि आम लोगों को महामारी के दौरान संघर्ष करना पड़ रहा है।



इस वीडियो को देखने के बाद करण जौहर ने शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे मुझे बहुत तकलीफ हो रही है और मुझे अहसास हुआ कि मेरे पोस्ट कई लोगों के लिए असंवेदनशील हो सकते हैं। मैं दिल से माफी मांगता हूं और कहना चाहता हूं कि ये सब जानबूझकर नहीं किया गया है। लेकिन स्पष्ट रूप से भावनात्मक दूरदर्शिता की कमी हो सकती है। मुझे माफ कर दीजिए।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉकडाउन की सफाई में सत्यजीत रे के बेटे को मिलीं 100 अनदेखी तस्वीरें और 1,000 से ज्यादा निगेटिव्स