Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये एक्टर निभाएगा करण जौहर की फिल्म में RAW चीफ रामेश्वर नाथ काव का रोल!

Advertiesment
हमें फॉलो करें ये एक्टर निभाएगा करण जौहर की फिल्म में RAW चीफ रामेश्वर नाथ काव का रोल!
, सोमवार, 13 जनवरी 2020 (16:20 IST)
करण जौहर ने बीते दिनों अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया। करण की यह फिल्म भारतीय खुफिया एजेंसी रिसर्च ऐंड अनैलिसिस विंग (RAW) के पहले चीफ रामेश्वर नाथ काव की जिंदगी पर आधारित होगी। अब खबर आई है कि धर्मा प्रोडक्शंस के तहत बनने वाली इस फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए रितिक रोशन को अप्रोच किया गया है। रितिक रोशन को भी फिल्म का प्लॉट काफी पसंद आया है।
 


एक रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मा प्रोडक्शंस ने पिछले हफ्ते ऐलान की गई अपनी अगली फिल्म के लिए रितिक रोशन को अप्रोच किया है। वहीं, रितिक ने भी इस फिल्म में अपनी रूचि दिखलाई है लेकिन उन्होंने अभी तक इसे साइन नहीं किया है।
 
webdunia
फिल्म नितिन गोखले की किताब ‘आर. एन. काव: जेंटलमेन स्पाईमास्टर’ पर आधारित होगी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और स्टिल एंड स्टिल मीडिया कलेक्टिव मिलकर प्रोड्यूस करने वाली है।
 

फिल्म के जरिये भारतीय स्पाईमास्टर रामेश्वर नाथ काव की अनकही कहानियों को सबके सामने लाया जाएगा, जिसमें इंडियन इंटेलिजेंसी एजेंसी रॉ की स्थापना और इंटरनेशनल इंटेलिजेंसी एजेंसीज की दुनिया में काव का एक सफल नाम बनने का दास्तां शामिल है।
 
बता दें, रामेश्वर नाथ काव ने देश के कई अहम ऑपरेशंस में अहम भूमिका निभाई थी, जिसमें सिक्किम का भारत में विलय, पूर्व पीएम की सुरक्षा आदि शामिल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के रिश्ते को परिवार की मिली मंजूरी!