Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बेहद कीमती है 'कॉफी विद करण हैंपर', करण जौहर ने उठाया पर्दा

हमें फॉलो करें बेहद कीमती है 'कॉफी विद करण हैंपर', करण जौहर ने उठाया पर्दा

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (13:21 IST)
करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' का हर सीजन सुर्खियों में रहता है। इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स काउच पर बैठकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते नजर आते हैं। शो में करण जौहर सेलेब्स को एक बड़ा सा 'कॉफी' हैंपर भी गिफ्ट करते हैं। 

 
हर कोई यह जानने को बेताब रहता है कि 'द कॉफी विद करण हैंपर' में क्या है। फैंस यह जानने के लिए पूरे सीजन का इंतजार करते हैं? जैसा कि लीगेसी शो की परंपरा रही है, शो के प्रतिष्ठित होस्ट, करण जौहर ने कॉफ़ी विद करण सीजन 7 के शानदार फैंस के कंटेंट्स से पर्दा उठा दिया है। 
 
यहां उन प्रोडक्ट्स की लिस्ट दी गई है, जिन्हें सीजन 7 के रैपिड फायर राउंड के हैंपर विजेताओं ने अपना बनाया है - त्यानी ज्वैलरी, मार्शल एक्टन II स्पीकर्स, ऑडी एस्प्रेसो मोबाइल, अमेज़न इको शो 10, वाहदम टी एंड टी मेकर सेट, न्यूहॉस चॉकलेट्स कलेक्शन डिस्कवरी बॉक्स, बॉम्बे स्वीट शॉप, खोया स्वीट, 28 बेकर स्ट्रीट, कॉफी विद करण मग और कई और शानदार उपहार इस लिस्ट में शामिल है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डॉक्टर जी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा पहला वीकेंड?