Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कभी एकता कपूर से शादी के लिए तैयार थे करण जौहर! जन्मदिन पर लिखा प्यारभरा पोस्ट

हमें फॉलो करें कभी एकता कपूर से शादी के लिए तैयार थे करण जौहर! जन्मदिन पर लिखा प्यारभरा पोस्ट
, रविवार, 7 जून 2020 (13:15 IST)
एकता कपूर 7 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। एकता ने टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक शोहरत हासिल की है। एकता की तरह ही उनके दोस्त करण जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। दोनों ही अपनी फिल्म में बेहद सक्सेसफुल हैं। एकता कपूर और करण जौहर में कई सिमिलैरिटीज हैं।

 
एकता और करण दोनों का 'क' अक्षर से लगाव हैं। दोनों का सरोगेसी से सिंगल पैरंट्स बनना सहित कई ऐसी बाते हैं जो कॉमन हैं। एक वक्त ऐसा भी था जब करण जौहर और एकता कपूर की शदी की खबरें हर तरफ छाईं रहती थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने एकता कपूर संग शादी की खबरों को लेकर खुलासा किया था। करण जौहर ने कहा था, 'अगर मुझे और एकता को सही पार्टनर नहीं मिलते तो हम दोनों एक-दूसरे से ही शादी कर लेंगे। मेरी और एकता की शादी से किसी को खुशी हो या ना हो, लेकिन मेरी मां को काफी खुशी होती। क्योंकि, अगर मेरी और एकता की शादी होगी तो उन्हें एकता के सीरियल्स में आगे क्या होगा पहले से पता चल जाएगा।' 
 
वहीं एकता के जन्मदिन पर भी करण ने एक खास तस्वीर शेयर कर उन्हें बधाई दी है। तस्वीर के साथ करण ने लिखा, यह मेरी फेवरिट पिक्चर है! आई लव यू एकतू!!! तुम मेरे लिए बहुत स्पेशल हो और हमेशा मेरा साथ दिया है। हमारे डिनर्स और हमारी बातें मुझे सब बेहद प्यारे हैं।
 
उन्होंने लिखा, हमारा कार्मिक कॉस्मिक कनेक्शन है और मैं जानता हूं तुम हमेशा मेरा साथ दोगी...शोभा आंटी और तुम्हारे साथ डिनर के लिए बेकरार हूं!!! रूही यश मॉम और मेरी तरफ से हग्स और किस। हम तुम्हें प्यार करते हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर जहां अपने सीरियल्स और वेब सीरीज में बिजी हैं। वहीं करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म 'तख्त' की तैयारी कर रहे हैं। तख्त में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल सहित बड़ी स्टारकास्ट है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति ईरानी ने दी एकता कपूर को जन्मदिन की बधाई, शेयर किया खास वीडियो