Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करण जौहर की 'अजीब दास्तां' का टीजर आया सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

Advertiesment
हमें फॉलो करें करण जौहर की 'अजीब दास्तां' का टीजर आया सामने, इस दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
, शनिवार, 20 मार्च 2021 (12:53 IST)
फिल्म निर्माता करण जौहर की कई फिल्में इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली हैं। हाल ही में करण ने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली आगामी फिल्मों और वेब सरीज की सूची जारी की थी। वहीं अब उनकी फिल्म 'अजीब दास्तां' का टीजर रिलीज हो गया।

 
करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का टीजर शेयर किया है। फिल्म के टीजर में चार अलग-अलग कहानियों की झलक मिलती है, जिन्हें निर्देशक शंशाक खेतान, राज मेहता, नीरज घेवन और केयोज ईरानी ने बनाया है। इसे के साथ करण ने बताया कि फिल्म 'अजीब दास्तां' 16 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।
 
करण ने अपने पोस्ट में लिखा, 'एक सामूहिक प्रयास के जरिए धर्म प्रोडक्शन के चार प्रतिभाशाली निर्देशकों के साथ 'अजीब दास्तां' लेकर आ रहे हैं। इसके जरिए चार व्यक्तिगत कहानियों से आपको रूबरू कराएंगे, जो वास्तविका में बिल्कुल एक दूसरे भिन्न होंगे।'
 
टीजर में जबरदस्त सस्पेंस देखने को मिला है। इस वीडियो में बताया गया है कि चार कहानियां होंगी और उनमें कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। करण ने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'कुछ कहानियों से आप जरूर रूबरू होते होंगे, लेकिन ये चार कहानियां आपको किसी और दुनिया में ले जाएंगी, जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा।'
 
'अजीब दास्तां' चार विरोधाभासी कहानियों का संकलन है, जिसमें रिलेशनशिप की जटिलताओं के बारे में दिखाया जाएगा। फिल्म की कहानी में अलग-अलग प्रकार की भावनाएं, प्रेम, ईर्ष्या और रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल सकती है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान, राज मेहता, नीरज घायवान और काइयो ईरानी द्वारा किया गया है।
 
इस फिल्म में फातिमा सना शेख, जयदीप अहलावत, नुसरत भरुचा, अभिषेक बनर्जी, कोंकणा सेन शर्मा, अदिति राव हैदरी जैसे कई कलाकार दिखेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यह अवॉर्ड पाने वाले पहले भारतीय बने अमिताभ बच्चन, तस्वीर शेयर कर बिग बी बोले- सम्मानित महसूस कर रहा हूं