Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मना रहे अपनी दूसरी 'मंकीवर्सरी'

हमें फॉलो करें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर मना रहे अपनी दूसरी 'मंकीवर्सरी'
बॉलीवुड के बेहतरीन कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर लोगों की पसंद में से एक हैं। यह कपल आज यानी 30 अप्रैल को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है। जी हां, सबके फेवरेट इस कपल को साथ में पूरे दो साल हो गए है और दोनों अपनी एनिवर्सरी सेलीब्रेट कर रहे हैं। 
 
इस मौके पर दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक-दूसरे के लिए मैसेज डेडिकेट किए हैं। बिपाशा ने अपनी शादी के कई अनदेखे पिक्चर्स शेयर किए। इसमें दोनों बहुत खूबसुरत लग रहे हैं। कुछ पिक्चर्स में बिपाशा और करण फेरे ले रहे हैं तो कुछ में बिपाशा अपने परिवार के साथ शादी के रिवाज़ पूरे कर रही हैं। 
 
बिपाशा ने इस पोस्ट पर कैप्शन लिखा 30 अप्रैल - हमारी शादी का दिन.. लगता है कल का ही दिन है लेकिन इसे दो खूबसूरत वर्ष हो चुके हैं.. करण तुम्हें पाने से मैंने समझा कि असली प्यार क्या होता है.. थैंक य़ू माई लव.. हैप्पी मंकीवर्सरी.. आई लव यू.. मैं वादा करती हूं अगले वर्ष मैं 28 अप्रैल से सेलिब्रेट कर सभी को कफ्युज़ नहीं करुंगी। 
 
 
इसके अलावा करण सिंह ग्रोवर ने सिर्फ एक ही पिक्चर पोस्ट किया है लेकिन उन्होंने बिपाशा ने नाम बहुत बड़ा मैसेज लिखा है। करण ने लिखा कि मैं सोचता हूं कि जिस दिन मैं तुमसे मिला वह दिन मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन था... लेकिन फिर हमने शादी कर ली और यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन बन गया। 
 
समय बीतने के बाद, हर सुबह मैं तुम्हारे साथ उठने लगा (जो हर सुबह होता है) वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन बनना शुरू हो गया। मुझे लगता है कि मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि मेरे जीवन का हर दिन हमेशा के लिए सबसे अच्छा दिन होने वाला है और यह सब तुम्हारी वजह से ही है। मुझसे शादी करने के लिए थैंक यू और मुझे यह बताने के लिए कि मेरी लाइफ का हर दिन कैसे मेरा बेस्ट डे हो सकता है। मंकीवर्सरी। 
 
 
करण और बिपाशा एक-दूसरे को मंकी कहते हैं इसलिए उनकी हर पोस्ट पर मंकी लिखा होता है। सतह ही उनकी  इन पोस्ट पर भी मंकीवर्सरी लिखा है। दोनों को बहुत बधाइयां। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुमताज़ के निधन की अफवाहों पर उनकी बेटी ने दी सफाई