Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करणवीर बोहरा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से की ये खास गुजारिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें करणवीर बोहरा ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से की ये खास गुजारिश
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा, जिन्हे छोटे पर्दे बैड मैन या सरफिरा आशिक कहा जाता है, हर किरदार की जुनूनीयत को बखूबी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। टीवी की दुनिया के बादशाह कहे जानेवाले करणवीर ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान खास गुजारिश की है। 
 
करणवीर की फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का ट्रेलर रिलीज हो चूका हैं। लेकिन करणवीर की ये दिली तमन्ना हैं की उनकी फिल्म के ट्रेलर को किंग खान यानी की शाहरुख़ खान भी देखे।
 
webdunia
हाल ही में अपने फिल्म के ट्रेलर लांच पर करणवीर ने मीडिया से कहा कि वो दिल से चाहते हैं की शाहरुख़ उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को देखे। वैसे करणवीर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'किसी के पास अगर शाहरुख़ तक पहुंचने का जुगाड़ हैं तो प्लीज उन्हें बता दे, करणवीर अपनी फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करेंगे जहा पर ये #AskSharukh पर ट्रेलर के लिंक को शेयर कर कहेंगे कि शाहरुख़, प्लीज देखो। करणवीर ने लोगो से उनकी मदद करने के लिए भी कहा।
 
webdunia
करणवीर बॉलीवुड के डॉन शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं, भले वह सलमान खान की फैमिली के क्लोज है पर किरदार वो वैसे ही निभाना पसंद करते हैं जैसे शाहरुख खान ने डर, अंजाम और बाज़ीगर मे निभाया था। ऐसे किरदार को निभाने के लिए उन्हें शाहरुख़ से ही प्रेरणा मिलती हैं। यही वजह हैं की उन्होंने फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' प्रोड्यूस और उसमे खुद एक्टिंग करने की ठानी।
 
फिल्म 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसमे करणवीर के साथ एक्ट्रेस प्रिय बनर्जी, समीर कोचर और महेश बलराज भी हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद भी किया जा रहा हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड का लंबी बीमारी के बाद निधन