करीना कपूर ने हाल ही में करण जौहर निर्देशित फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' देखी और उसके बाद फिल्म की खूब प्रशंसा कर रही हैं। करीना का कहना है कि फिल्म के सभी कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है और यह करण जौहर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। करीना ने यह बात जियो मामी 18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल के दौरान कही। करीना के अनुसार जो भी यह फिल्म देखेगा उसे यह पसंद आएगी। रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या का अभिनय गजब का है।
करीना दिसम्बर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इसके बावजूद वे लगातार पार्टियों और समारोहों में देखी जा रही हैं। करीना का कहना है कि उन्हें काम करना पसंद है और मरते दम तक काम करते रहना चाहती हैं।