करीना कपूर खान असमंजस में हैं। वे और उनके पति सैफ अली खान निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि करीना बच्चे को जन्म लंदन में दें या मुंबई के डॉक्टर्स पर ही भरोसा करें। दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में करीना बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
करीना की सास शर्मिला टैगोर (8 दिसम्बर) और करीना के दादा राज कपूर (14 दिसम्बर) का जन्म दिन भी दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में आता है। संभव है कि करीना इनमें से किसी एक तारीख को मां बने।