Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Kareena Kapoor ने फैंस को दिखाई अपने छोटे बेटे की झलक, भाई को गोद में लिए नजर आए Taimur

हमें फॉलो करें Kareena Kapoor ने फैंस को दिखाई अपने छोटे बेटे की झलक, भाई को गोद में लिए नजर आए Taimur
, रविवार, 9 मई 2021 (11:46 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बनी थीं। एक्ट्रेस ने अभी तक अपने दूसरे बेटे की तस्वीर फैंस के को नहीं दिखाई थी। लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है, एक्ट्रेस ने अपने छोटे बेटे की पहली तस्वीर शेयर की है।

 
करीना ने मदर्स डे के मौके पर अपने छोटे बेटे की पहली तस्वीर फैंस के लिए शेयर की है। करीना ने अपने छोटे बेटे को मीडिया की नजरों से पूरी तरह से दूर रखा था। 
 
इस तस्वीर में तैमूर ने अपने छोटे भाई को गोद में लिया हुआ है। तस्वीर शेयर करते हुए करीना कपूर ने लिखा, आज उम्मीद पर पूरी दुनिया कायम है, और ये दोनों मुझे आशा देते हैं। आप सभी खूबसूरत और मजबूत मांओं को हैपी मदर्स डे। उम्मीद बनाए रखिए।
 
करीना कपूर के छोटे बेटे की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। करीना के पोस्ट पर फैंस तरह-तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। बता दें कि करीना कपूर ने फरवरी के महीने में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।
 
करीना कपूर ने मातृत्व अवकाश केवल एक महीने का ही लिया था। बेटे के जन्म के एक महीने बाद ही फिर से करीना ने काम शुरू कर दिया था। हालांकि अब कोरोना के कहर और लॉकडाउन के कारण वह घर पर ही हैं और सभी से घर पर रहने और सुरक्षित रहने की बात कह रही हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संभावना सेठ के पिता का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद पड़ा दिल का दौरा