Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्लैक बिकिनी में सेक्सी लुक्स देतीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्लैक बिकिनी में सेक्सी लुक्स देतीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा
एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा अपनी बोल्डनेस और सेक्सी अवतार के लिए जानी जाती हैं। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत से सिज़्लिंग और हॉट पिक्चर्स हैं जिसे देखकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे। वे एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी की वेब सीरिज़ 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में नज़र आई और यहां से उन्हें बेहतरीन प्रसिद्धी मिली। 
 
24 वर्षीय इस एक्ट्रेस ने अपनी बोल्डनेस से सभी का दिल जीता है। हाल ही में उन्होंने एक फोटोशूट कराया जिसे देखकर कोई भी उनका कायल हो जाए। समर के इस सीज़न में जहां हर कोई बीच पर सूरज की किरणों के बीच अपनी गर्मियां बिता रहा है, वहीं करिश्मा भी समर को ऐसे ही एंजॉय कर रही हैं। अपनी टोंड बॉडी पर ब्लैक बिकिनी पहने करिश्मा का हॉट अवतार इस फोटोशूट में नज़र आ रहा है। 
 
करिश्मा इस फोटो में बेहद हॉट लग रही हैं। इसमें उनके सेक्सी लुक्स ही सभी को अट्रैक्ट कर रहे हैं। 
 
 
इसके अलावा भी करिश्मा ने हाल ही में एक पिक्चर पोस्ट किया जिसमें वे बाथटब में रेड कलर की रेट्रो ड्रेस में पोज़ दे रही हैं। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि स्वीट बट नॉट योर शुगर। 
 
 
करिश्मा कभी अपनी बॉडी के बारे में बात करने से शरमाती नहीं। एक इंटरव्यूू  में उन्होंने लोगों को डाइट के बारे में बताते हुए कहा था कि हर किसी को सही प्रकार का भोजन करना चाहिए और रेगुलर जिम जाना चाहिए। अगर आप जिम नहीं जा पा रहे तो योग सबसे अच्छा विकल्प है। मैं पूरे दिन खा सकती हूं। मैं फूडी हूं। लेकिन मैं जिस प्रोफेशन में हूं यहां मुझे अपनी बॉडी पर कंट्रोल रखना होता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

निर्देशक ने किया रेस 3 में अनिल कपूर का एंट्री सीन का खुलासा