Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शॉर्ट फिल्म में नजर आई करिश्मा कपूर की 15 साल की बेटी, अनन्या पांडे की बहन ने किया निर्देशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें शॉर्ट फिल्म में नजर आई करिश्मा कपूर की 15 साल की बेटी, अनन्या पांडे की बहन ने किया निर्देशन
, सोमवार, 16 मार्च 2020 (17:12 IST)
कपूर खानदान की एक और पीढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए तैयार है। करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने एक शॉर्ट फिल्म 'दौड़' में एक्टिंग की है। इस फिल्म का डायरेक्शन चंकी पांडे की छोटी बेटी और एक्ट्रेस अनन्या कपूर की बहन रिसा पांडे ने किया है। रिसा पांडे ने फिल्म की कहानी भी लिखी है। साढ़े सात मिनट के इस फिल्म में अनिल और बोनी कपूर के छोटे भाई संजय कपूर की छोटे बेटे जहान कपूर ने भी एक्टिंग की है।
 
'दौड़' मुंबई की झुग्गी बस्तियों में रहने वाली एक लड़की की कहानी है। वह पेंसिल बेचकर अपना पेट भरती है, लेकिन वह एक प्रोफेशनल एथलीट बनने का सपना देखती है। तीन युवा छात्र (समायरा, जहान और धनिती पारेख) उसकी मदद करते हैं, उसके लिए जूते खरीदते हैं और उसे अपने सपने को जीने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
 

चंकी पांडे ने रिसा के डेब्यू फिल्म को प्रोड्यूस किया है। 'दौड़' की अधिकतर शूटिंग मुंबई के सेंट एंड्रयू टर्फ ग्राउंड में की गई है।
 


बता दें कि यह फिल्म समायरा की डेब्यू फिल्म नहीं है, इससे पहले वह 8 साल की उम्र में 'बी हैप्पी' नाम की शॉर्ट फिल्म में एक्टिंग कर चुकीं है। खास बात यह है कि इस फिल्म का डायरेक्शन भी समायरा ने ही किया था। 'बी हैप्पी' को साल 2015 में 19वें इंटरनेशनल चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।
 

अब बात करिश्मा कपूर की करें, तो उन्होंने वेब सीरीज 'मेंटलहुड' के जरिये एक्टिंग में कमबैक किया है। मेंटलहुड 11 मार्च से जी-5 और ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो रही है। इस वेब सीरीज में करिश्मा कपूर के साथ-साथ तिलोतमा शोम, श्रुति सेठ, संध्या मृदुल, शिल्पा शुक्ला और डिनो मोरिया भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी में फोटो पोस्ट कर एवलिन शर्मा ने बताया पिंक है उनका पसंदीदा कलर