Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 12 : करिश्मा कपूर बोलीं- सुनील शेट्टी हैं सबसे बड़े मसखरे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Idol 12
, गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (18:13 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के आगामी वीकेंड के एपिसोड में 90 के दशक की क्वीन और बॉलीवुड सुंदरी करिश्मा कपूर का स्वागत किया जाएगा। जहां टॉप 6 प्रतियोगी अपनी सिंगिंग स्किल्स से करिश्मा को प्रभावित करेंगे, वहीं दूसरी ओर यह एक्ट्रेस इंडस्ट्री में अपने समय के मजेदार और दिलचस्प पलों का खुलासा करती दिखाई देंगी।

होस्ट आदित्य नारायण के साथ एक मजेदार चर्चा के दौरान, करिश्मा ने खुलासा किया कि सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और आमिर खान सबसे बड़े मसखरे हैं। हालांकि सुनील शेट्टी उनकी इस लिस्ट में सबसे ऊपर थे, क्योंकि उन्होंने करिश्मा को दो बार प्रैंक किया था।

करिश्मा ने बताया, हम चेन्नई में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, और मैंने देखा कि एक आदमी धोती पहने कुछ दूरी पर बैठा है। बहुत सारे लोग उधर आए थे, तो मैंने सोचा कि वो साउथ का कोई सीनियर आर्टिस्ट होगा, जिसे मैं नहीं जानती। बाद में, अन्ना (सुनील शेट्टी) ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, हमने एक साथ तस्वीरें क्लिक कीं और लगभग 20 मिनट तक बात की। बाद में, शॉट से पहले, वही आदमी मेरे चेहरे पर मेकअप लगा रहा था, और मैं चौंक पड़ी। मैं तुरंत उसके बारे में पूछताछ करने सुनील के पास गईं और जब उसने बताया की वो एक शरारत थी, तो मैं चौंक पड़ी। वो शख्स असल में उनका खुद का मेकअप आर्टिस्ट था। वो बड़ा मजेदार पल था जिस पर हम सब खूब हंसे।
करिश्मा आगे बताती हैं, दूसरी बार ऐसा हुआ कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान, दो आदमी खंजर लिए एक-दूसरे की तरफ आ रहे थे। कुछ ही देर में वे लड़ने लगे। मैं इतना डर गई थी कि मैंने पुलिस को या यूनिट से किसी को लड़ाई रोकने के लिए बुलाने के लिए कहा। जब मेरी आंखों में सचमुच आंसू आ गए, तब सुनील ने खुलासा किया कि यह एक शरारत थी। तो हां, सुनील शेट्टी सबसे बड़े मसखरे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहीर शेख ने 'कुछ रंग प्यार के 2' करने से कर दिया था इंकार