Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज पर करणी सेना ने ली आपत्ति

Advertiesment
हमें फॉलो करें अक्षय कुमार
, मंगलवार, 17 मार्च 2020 (13:41 IST)
उम्मीद है कि आप फिल्म पद्मावत को लेकर करणी सेना द्वारा मचाए गए हंगामे को भूले नहीं होंगे। यह फिल्म बमुश्किल रिलीज हो पाई थी और देश के कुछ हिस्सों में तो अब तक प्रदर्शित नहीं हुई। 
 
करणी सेना को जब से पता चला है कि निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी 'पृथ्वीराज' फिल्म बना रहे हैं तब से वे फिल्म को लेकर आपत्ति दर्शा रहे हैं। 
 
करणी सेना ने फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए मांगी है। साथ ही कहा है कि वे तथ्यों के साथ छेड़छाड़ ना करें। इसको लेकर फिल्म की जयपुर में चल रही शूटिंग पर बाधा भी पहुंचाई। 
 
महिपाल सिंह मकराणा के नेतृत्व में करणी सेना के सदस्यों ने 14 मार्च, शनिवार को जयपुर के निकट के गांव, जहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही थी, पहुंच कर व्यवधान पैदा किया। उस समय अक्षय कुमार वहां मौजूद नहीं थे। 
 
डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने करणी सेना के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। इस पर करणी सेना ने लिखित आश्वासन मांगा और कहा कि वे पृथ्वीराज को फिल्म में प्रेमी के रूप में नहीं दिखाएंगे। 
 
दिवाली 2020 पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में अक्षय के अलावा मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिशा पाटनी की यह अदा जीत लेगी आपका दिल