बॉलीवुड इंडस्ट्री से अक्सर सितारों के रोमांस की खबरें आती रहती हैं। मलाइका-अर्जुन और आलिया-रणबीर के बाद एक और नए कपल की खबरें सुर्खियों में हैं जिसे सुनकर सारा अली खान का दिल टूट जाएगा।
डिनर और मूवी डेट के साथ जो कपल अपने अफेयर को लेकर खबरों में है वह है कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे। पिछले कई दिनों से कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे को बार-बार एक साथ देखा जा रहा है। यह दोनों कभी डिनर तो कभी मूवी डेट के बहाने एक साथ नजर आए।
फिल्मफेयर के मुताबिक, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह दोनों बॉलीवुड की लेटेस्ट जोड़ी बन गई है। अनन्या और कार्तिक अक्सर साथ देखे जाते हैं और दोनों जिस तरह के खुद को मीडिया से बचाने की कोशिश भी करते हैं उससे दोनों के बीच कुछ चलने के कयास और तेज हो गए हैं।
कार्तिक बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुके हैं। अपने चॉकलेट बॉय वाले लुक की वजह से कार्तिक बहुत सी लड़कियों के क्रश बन चुके हैं। पिछले दिनों सारा अली खान ने भी 'कॉफी विद करण' में इच्छा जताई थी कि वह कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
वहीं, चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। अनन्या 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में अनन्या बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई देंगी।