Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन ने पूरा किया मां का सपना, खरीदा करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन ने पूरा किया मां का सपना, खरीदा करोड़ों का लग्जरी अपार्टमेंट

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 8 जुलाई 2023 (13:21 IST)
kartik aaryan buys luxury apartment: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक हिट फिल्में दे रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी हिट साबित हुई है। वहीं अब अपनी हालिया रिलीज फिल्म की सक्सेस का स्वाद चख रहे कार्तिक ने मुंबई के पॉश इलाके में नया घर खरीद लिया है।
 
कार्तिक आर्यन के इस नए घर की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। खबरों के अनुसार कार्तिक ने मुंबई के जुहू में 17.50 करोड़ रुपए का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। कार्तिक का यह अपार्टमेंट जुहू स्कीम के एनएस रोड़ नंबर 7 पर मौजूद सिद्धि-विनायक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर है। 
 
कार्तिक आर्यन का नया घर करीब 1,593.61 वर्ग फुट का एरिया में बना हुआ है। कार्तिक आर्यन के परिवार के पास पहले से ही इस बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर एक अपार्टमेंट है। इस साल की शुरुआत में कार्तिक की मां डॉ. माला तिवारी ने शाहिद कपूर से एक अपार्टमेंट 7.5 लाख रुपए प्रति माह पर किराए पर लिया था। अब कार्तिक ने इसी बिल्डिंग में अपार्टमेंट खरीदकर उनकी मां को इसका मालिक बना दिया है। 
 
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'सत्यप्रेक की कथा' की सफलता के बाद वह कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' में काम करते दिखाई देंगे। इसके अलावा उनके पास 'कैप्टन इंडिया' भी है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बतौर बाल कलाकार नीतू कपूर ने रखा था इंडस्ट्री में कदम, फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर भी किया काम