बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म 'धमाका' की शूटिंग शुरू कर दी है। राम माधवानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो कि मुंबई में हुए आतंकवादी हमले पर रिपोर्टिंग करता है।
खबरों के अनुसार इस फिल्म की पूरी शूटिंग मात्र 20 दिन में ही खत्म करने की योजना है। वैसे योजना तो शूटिंग 16 में ही खत्म करने की है लेकिन 4 दिन अतिरिक्त जोड़े गए है। फिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशक ने मुंबई में एक पूरा होटल बुक किया है।
इस होटल में वह कार्तिक और धमाका की टीम के साथ दिन-रात शूटिंग करेंगे। इसी होटल में कास्ट और क्रू के लिए कमरों का इंतजाम करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि हर किसी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने होटल के स्टाफ को ही फ़िल्म का हिस्सा बना लिया है।
इन होटल स्टाफ को भी पूरे 20 दिनों तक होटल में ही रहना होगा इसी के साथ उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि उन्हें अगले 20 दिनों तक एक मिनट के लिए भी होटल से बाहर नहीं जाना है। यह एक तरह का क्वारंटीन सेंटर है जिसमें सभी लोग साथ रहते हैं जिससे सेट पर वायरस लाने की संभावना समाप्त हो जाती है।
बताया जा रहा है कि मेकर्स ने होटल के अंदर ही न्यूज रूम बनाया है जबकि कुछ बाहरी दृश्यों के लिए लॉबी में हरे रंग की स्क्रीन लगाई गई है। फिल्म की शूटिंग जनवरी के पहले हफ़्ते में पूरी हो जाएगी और इसके बाद कुछ महीनों में फिल्म रिलीज भी हो जाएगी।