Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन के नाना का निधन, इमोशनल पोस्ट शेयर करके बोले- उम्मीद है आपके जैसा स्वैग हासिल कर पाऊंगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kartik Aaryan
, सोमवार, 12 जुलाई 2021 (12:01 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के नाना का निधन हो गया है। नाना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने नाना के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है।

 
इस तस्वीर में छोटे से कार्तिक आर्यन अपने नाना की गोद में नजर आ रहे हैं। उन्होंने रेड कलर का सूट पहन रखा है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'उम्मीद है कि आपके जैसा स्वैग किसी दिन हासिल कर पाऊंगा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। नानू।'
 
कार्तिक आर्यन की इस पोसट पर कई सेलेब्स कमेंट करके दुख प्रकट कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर की है तो निमरत कौर, हुमा कुरैशी और अनिता श्रॉफ ने भी शोक व्यक्त किया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक आर्यन आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' में नजर आए थे। वह जल्द ही भूल भुलैया 2, धमाका और सत्यनारायण की कथा में दिखेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेरे मरने का मातम मत करना..., 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' ट्रेलर के दमदार डायलॉग