Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करण जौहर संग मतभेद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोग 'बात का बतंगड़' बनाते हैं

Advertiesment
हमें फॉलो करें करण जौहर संग मतभेद पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- लोग 'बात का बतंगड़' बनाते हैं
, गुरुवार, 5 मई 2022 (11:05 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर के साथ अनबन पर चुप्पी तोड़ी है। बता दें कि कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर करण जौहर की 'दोस्ताना 2' में काम करने वाले थे। लेकिन बाद में कार्तिक को इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था।

 
कहा जा रहा था कि कार्तिक के 'अनप्रोफेशनल' व्यवहार की वजह से उन्हें इस फिल्म से बाहर किया गया। कार्तिक को फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाने के बाद करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी कर कहा था कि वे इस मामले पर 'सम्मानजनक चुप्पी' बनाए रखना चाहेंगे।
 
अब एक इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या इंडस्ट्री के लोगों के साथ उनके मतभेद के चलते उनके काम पर असर पड़ सकता है क्योंकि वह फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं हैं? इस पर एक्टर ने कहा, मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करता हूं। आप मेरी आने वाली फिल्मों को देख लीजिए। इस पर मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा।
 
जब कार्तिक से फिल्म इंडस्ट्री में लॉबी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, क्या होता है कभी-कभी लोग 'बात का बतंगड़' बनाते हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। किसी के पास इतना समय नहीं है। हर कोई सिर्फ काम करना चाहता है, अच्छा काम करो। इसके अलावा, बाकी सब अफवाहें हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आयुष्मान खुराना की 'अनेक' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर