Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब इम्तियाज अली ने किया कार्तिक आर्यन को कॉल, 40 मिनट तक वॉशरूम में रहे बंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब इम्तियाज अली ने किया कार्तिक आर्यन को कॉल, 40 मिनट तक वॉशरूम में रहे बंद
, शनिवार, 18 जनवरी 2020 (15:55 IST)
कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को मिक्स रिएक्शन मिल रहे हैं। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है।

फिल्म लव आज कल के ट्रेलर लांच पर जब कार्तिक आर्यन से उस लम्हे के बारे में पूछा गया जब इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म ऑफर किया था, तो कार्तिक ने एक मजेदार किस्सा शेयर किया।

webdunia
कार्तिक ने बताया कि जब इम्तियाज ने उन्हें फिल्म लव आज कल के लिए पहली बार कॉल किया तो वे फिल्म लुका छुपी की शूटिंग कर रहे थे। वह उनका फोन देखकर एकदम हैरान थे और फोन लेकर वॉशरूम भागे ताकि उनसे अकेले में बात कर सकें।

फिर कार्तिक ने वॉशरूम में बैठकर ही लगभग 35-40 मिनट फोन पर निर्देशक से बात की। और कुछ देर अकेले में बैठकर खुद को भरोसा दिला रहे थे कि इम्तियाज अली ने उन्हें फिल्म ऑफर किया है। 

 
webdunia
कार्तिक की इस कहानी को सुनकर वहां खड़े लुका छुपी के निर्माता दिनेश विजन ने तुरंत कहा- कार्तिक ने उस हमें बताया कि उनका पेट खराब है। इसीलिए वॉशरूम में समय लग रहा है। कितने झूठे हैं।
 
लव आज कल की बात करें तो इसमें कार्तिक के साथ सारा अली खान, आरुषि शर्मा और रणदीप हुड्डा ने काम किया है। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ठंड का इससे मजेदार Joke आप को कहीं नहीं मिलेगा : नहाने के 4 प्रकार