जहां एक ओर फिल्मों को पूरा होने में वर्षों लग जाते हैं, वहीं कार्तिक आर्यन की फिल्म धमाका मात्र 10 दिनों में ही पूरी शूट हो गई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक पत्रकार भूमिका में हैं और उनका लुक पिछले दिनों काफी चर्चा में भी रहा था।
फिल्म के निर्देशक राम माधवानी ने 16 दिनों में फिल्म को पूरा शूट करने का प्लान बनाया था, लेकिन काम 10 दिनों में ही पूरा हो गया जो कि वर्तमान दौर में अनोखी बात है।
माधवानी ने स्क्रिप्ट को विस्तार के साथ लिखा। कौन एक्टर कहां खड़ा होगा, कैमरा एंगल क्या होगा, सब पहले से ही तय था इसलिए क्रू मेंबर्स के लिए काम आसान हो गया। रोजाना पांच से ज्यादा सीन शूट किए गए।
शूटिंग के लिए एक होटल बुक कर लिया गया था। 300 सदस्यों की यूनिट थी। सभी का कोविड टेस्ट हुआ और फिर होटल स्टॉफ सहित क्वारंटीन रहे। फिर बायो-बबल बन गया और शूटिंग हुई। ज्यादातर शॉट्स इनडोर थे। कुछ आउटडोर शॉट्स थे वो पास ही में शूट किए गए। रोजाना घंटों शूटिंग चली और धमाका की शूटिंग पूरी हो गई।
कार्तिक इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और अपने करियर में पहली बार इस तरह का रोल निभा रहे हैं।