Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' का धमाकेदार टीजर आया सामने, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म

हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन की 'फ्रेडी' का धमाकेदार टीजर आया सामने, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 7 नवंबर 2022 (16:40 IST)
'भूल भुलैया' की जबरदस्त सफलता के बाद कार्तिक आर्यन अब फिल्म 'फ्रेडी' में नजर आने वाले हैं। बीते दिनों मेकर्स ने घोषणा की थी कि कार्तिक की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। अब फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज करते हुए 'फ्रेडी' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

 
प्यार, शादी, और विश्वासघात। प्यार के प्रतिशोध के लिए कोई किस हद तक जा सकता है? डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस सवाल का जवाब देने के लिए अपनी अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर 'फ्रेडी' के टीजर की घोषणा की है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड, एनएच स्टूडियोज और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित, शशांक घोष द्वारा निर्देशित और कार्तिक आर्यन और अलाया एफ अभिनीत यह फिल्म 2 दिसंबर, 2022 को एक्सक्लूसिवली डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 
फ्रेडी डॉ. फ्रेडी जिनवाला (कार्तिक आर्यन) और कैनाज़ (अलाया एफ) की यात्रा के बारे में है। डॉ. फ्रेडी एक दर्दनाक अतीत के साथ पेशे से डेन्टिस्ट हैं। वह समाज से दूर रहकर अपने मिनिएचर प्लेन्स के साथ खेलना पसंद करता है और उसका एकमात्र दोस्त उसका पालतू कछुआ 'हार्डी' है। 
 
कैनाज एक विवाहित महिला है, जिसका हसबैंड एब्यूसिव है। कैनाज को फ्रेडी से प्यार हो जाता है। फ्रेडी कैनाज से शादी करने के लिए एक असामान्य रस्ता अपनाता है लेकिन एक ऐसा मोड़ आता है जो उनके जीवन को उथल पुथल कर रख देता है। ट्विस्ट और टर्न से भरा एक दिलचस्प प्लॉट, फ्रेडी दर्शकों को उनकी सीटों से हिलने नही देगा। 
 
बालाजी टेलीफिल्म्स की निर्माता एकता आर कपूर ने कहा, यह पहली बार है जब कार्तिक आर्यन बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। हम डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। इसने फ्रेडी को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म दिया है, दर्शक पूरी फिल्म में रोलर कोस्टर की सवारी की उम्मीद कर सकते हैं।
 
निर्देशक शशांक घोष ने फिल्म के बारे में साझा करते हुए कहा, रोमांस, धोखा, और एक साधारण आदमी के असाधारण बनने की कहानी, ही फ्रेडी की कहानी है। फ्रेडी की पावर हर किरदार, सेट और पृष्ठभूमि संगीत का अविश्वसनीय लेखन है। इस तरह के ट्रीटमेंट के लिए कार्तिक आर्यन और अलाया एफ जैसे मजबूत अभिनेताओं की जरूरत थी। मैं उनमें फ्रेडी और कैनाज़ को पाकर बहुत खुश हूं। 
 
कार्तिक आर्यन ने अपने किरदार की तैयारियों पर रोशनी डालते हुए कहा, फ्रेडी एक जटिल स्क्रिप्ट और किरदार था, इस किरदार की तैयारी शारीरिक और मानसिक रूप से भी की जानी थी। इस किरदार ने मेरे क्राफ्ट के एक अलग साइड का पता लगाने में मदद की और मुझे एक अभिनेता के रूप में हर कदम पर अपनी क्षमताओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया।
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंगना रनौट ने की ट्विटर की तारीफ, एलन मस्क के फैसले को बताया सही