Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, विशाल भारद्वाज की अर्जुन उस्तारा में एक्शन करते आएंगे नजर!

इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं

हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन के हाथ लगी एक और फिल्म, विशाल भारद्वाज की अर्जुन उस्तारा में एक्शन करते आएंगे नजर!

WD Entertainment Desk

, रविवार, 31 मार्च 2024 (14:59 IST)
Kartik Aaryan Upcoming Movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के पास इन दिनों कई प्रोजेक्ट की लाइन लगी हुई है। वह जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' भी पाइपलाइन में हैं। इसी बीच कार्तिक आर्यन के एक और फिल्म में आने की चर्चा हो रही है। 
 
चर्चा है कि कार्तिक आर्यन ने विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत की है। यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। कार्तिक आर्यन की इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करने वाले हैं। विशाल, कोरोना महामारी से पहले इस फिल्म को बनाने वाले थे, लेकिन कई मुद्दों के चलते उन्होंने कुछ समय के लिए इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। 
 
विशाल भारद्वाज पहले इरफान खान के साथ यह फिल्म बनाने वाले थे। इस फिल्म का नाम 'अर्जुन उस्तारा' रखा गया है। कहा जा रहा है कि फिल्म 'अर्जुन उस्तारा' को विदेशों में बड़े स्केल पर शूट किया जाएगा। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग स्पेन और ग्रीस में की जाएगी। 
 
इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ के आसपास होगा। कहा जा रहा है कि फिल्म में कार्तिक जबरदस्त एक्शन करेंगे। कार्तिक आर्यन भी इस गैंगस्टर गाथा में एक एक्शन से भरपूर किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं और मई से तैयारी शुरू कर देंगे।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीना कुमारी को नहीं अपनाना चाहते थे पिता, पैदा होते ही छोड़ आए थे अनाथालय