बाहुबली 2 में कटप्पा नायक तो नहीं लेकिन नायक से कतई कम महत्वपूर्ण नहीं थे। बाहुबली में कटप्पा की सशक्त भूमिका निभाने वाले कलाकार है रंगराज सुबैया जिन्हें दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से सत्यराज के नाम से जाना जाता है। सत्यराज दक्षिण भारत में एक जाना माना नाम हैं और 200 से अधिक तेलुगु, कन्न्ड, मलयालम यहां तक कि हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि सत्यराज ने एक फिल्म में शाहरुख के होने वाले ससुर की भुमिका निभाई है, यह फिल्म शाहरुख की बड़ी हिट फिल्म है। थोड़ा दिमाग पर जोर डालेंगे तो याद आएगा कि चेन्नई एक्स्प्रेस में दीपिका पादुकोण के पिता और गांव के माफिया डॉन की भूमिका निभाई थी।
सत्यराज न केवल फिल्मों बल्कि टीवी से भी जुड़े रहे हैं। 2011 में उन्होंने एक टीवी शो में भी काम किया था। तेलुगु फिल्मों में सत्यराज अधिकतर खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं। उम्मीद है कि कटप्पा अब जल्दी ही बॉलीवुड में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करवाएगा।