sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैटरीना को नीतू ने फैमिली पिक्चर से किया आउट

Advertiesment
हमें फॉलो करें कैटरीना कैफ
नीतू सिंह को शायद अपने बेटे की पसंद नापसंद है। रणबीर का जब दीपिका पादुकोण के साथ अफेयर चल रहा था तब नीतू ने कभी भी दीपिका को पसंद नहीं किया। रणबीर और दीपिका के ब्रेक-अप की एक मुख्य वजह यह भी थी कि नीतू को दीपिका अपने बेटे के साथ नहीं देखना चाहती थीं। 
 
जब कैटरीना कैफ की एंट्री रणबीर की लाइफ में हुई तो कहा जाने लगा कि कैटरीना को नीतू सिंह पसंद करती हैं। नीतू ने भी यही दर्शाने की कोशिश की, लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना हुई जिसको देख कहा जा सकता है कि कैटरीना फिलहाल नीतू के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाई हैं। 
पिछले दिनों ऋषि कपूर की बहन रीमा जैन के घर एक पार्टी थी। पारिवारिक आयोजन था। रणबीर अपने मॉम और डैड के साथ अपनी गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ को भी वहां ले गए। फोटो खींचे गए तो सब साथ थे। फोटो खींचते ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाने की जल्दी सभी को रहती है। नीतू सिंह ने फोटो को शेयर किया, लेकिन बड़ी सफाई से कैटरीना को फोटो से आउट कर दिया। 
 
दूसरे लोगों ने भी वही फोटो शेयर किया तो उसमें कैटरीना नजर आ रही हैं। सभी समझ गए कि नीतू सिंह ने कैटरीना को फोटो से आउट कर दिया। क्यों किया? सभी अपने-अपने मतलब निकाल रहे हैं, लेकिन ज्यादातर का मानना है कि कैटरीना को अभी और मेहनत करना होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi