Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर कैटरीना कैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया- मां ने कैसे की मदद

हमें फॉलो करें रणबीर कपूर से ब्रेकअप पर कैटरीना कैफ ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया- मां ने कैसे की मदद
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ कभी रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं। दोनों की शादी की अटकले तक लगने लगी थीं। लेकिन कुछ सालों में ही कैटरीना और रणबीर का रिश्ता टूट गया। अब एक इंटरव्यू में कैटरीना ने रणबीर संग अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है। 
 

कैटरीना ने कहा कि वो इस ब्रेकअप की पूरी जिम्मेदारी लेती हैं और जिंदगी में सबकुछ अनुभव कर रही हैं। कैटरीना कहती हैं, 'मुझे जीवन में आगे बढ़ने के लिए ब्रेक लेना जरूरी है। मैं इस रिश्ते को खत्म करने की जिम्मेदारी लेती हूं। मेरे सामने ऐसी समस्या आ रही थी जिसके लिए मैं जिम्मेदार नहीं थी। 
 
webdunia
कैटरीना ने बताया कि जिंदगी के उस पड़ाव में मेरी मां की एक सलाह ने मेरी काफी मदद की। कैटरीना ने कहा कि मां ने कहा, कई लड़कियां और महिलाएं इस पड़ाव से गुजरती हैं, तुम्हें लगता है कि तुम अकेली हो, लेकिन तुम नहीं हो। मां के इस विचार ने मुझे लाइफ में काफी हद तक सहज किया था।
 
webdunia
कैटरीना ने आगे कहा, प्यार में होना एक बहुत खूबसूरत चीज है। लेकिन कोई भी आपको आपकी पहचान नहीं दिला सकता है। रिलेशन में होना अच्छी बात है। मैंने उस शख्स के लिए बहुत कुछ किया लेकिन अब मुझे समझ आ गया कि वो मुझे मेरी पहचान नहीं दिला सकता।
 
इन दिनों कैटरीना कैफ सिंगल हैं। वही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं। आलिया और कैटरीना काफी अच्छी दोस्त भी हैं। कैटरीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म 'भारत' है जो ईद पर रिलीज होगी। इसके अलावा रोहित शेट्टी ने उन्हें अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के लिए भी साइन किया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैकलीन फर्नांडिस के साथ इस फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन