कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण एक-दूसरे को पसंद नहीं करती हैं। दोनों रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं। बॉलीवुड की इन दोनों टॉप हीरोइनों के बीच संबंध खराब हुए जब रणबीर से दीपिका अलग हुईं और कैटरीना की रणबीर से नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे का सामना करने से कतराने लगीं।
दीपिका और कैटरीना एक ही जिम में जाती हैं। उन्होंने जिम के लिए अलग-अलग समय ले रखा है, लेकिन व्यस्त शेड्यूल के कारण वे अपने नियत समय पर अक्सर नहीं पहुंच पाती हैं। हालत तो ये हो गई है कि जब समय मिला वे जिम जाती हैं।
जाने के पहले वे अपनी टीम से पूछताछ करवाती हैं कि दूसरी वहां पर मौजूद तो नहीं हैं। यदि आने वाली है तो कब आएगी? इसके बाद वे अपना समय तय करती है।
करी ना कपूर के बारे में 25 रोचक जानकारियां पढ़ने के लिए क्लिक करें
बताइए, अभिनय के अलावा भी दोनों को क्या-क्या नहीं करना पड़ता।