Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने जीजा विक्की कौशल का खास अंदाज में‍ किया वेलकम, बोलीं- क्रेजी फैमिली में स्वागत है...

हमें फॉलो करें कैटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने जीजा विक्की कौशल का खास अंदाज में‍ किया वेलकम, बोलीं- क्रेजी फैमिली में स्वागत है...
, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (16:53 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। विक्की और कैटरीना की शादी में दोनों के परिवार के अलावा कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। शादी के बाद इस कपल ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की।

 
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिए शादी की बधाई दे रहे हैं। दोनों के परिवारवाले भी इस शादी से बेहद खुश है। हाल ही में विक्की के भाई सनी कौशल ने खास अंदाज में अपनी भाभी कैटरीना का परिवार में स्वागत किया था। 
 
वहीं अब कैटरीना की बहन ईसाबेल कैफ ने जीजा विक्की कौशल का अपने परिवार में स्वागत किया और शादी की बधाई दी। ईसाबेल कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैटरीना-विक्की की शादी की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कल मुझे एक भाई मिला। हमारी क्रेजी फैमिली में स्वागत है। मैं इससे ज्यादा धन्य महसूस नहीं कर सकती। आप दोनों को ढेर सारा प्यार और दुनियाभर की खुशियां मिले।'
 
इससे पहले सनी कौशल ने विक्की और कैटरीना की शादी की एक तस्वीर खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'आज दिल में एक और जगह बन गई… फैमिली में स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत कपल को ढेर सारा प्यार और जिंदगीभर ढेर सारी खुशियां मिले।'
 
बता दें कि विक्की और कैटरीना ने 9 दिसंबर को एक भव्य मंडप में सात फेरे लिए। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद था। दोनों की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं थी। शादी में शामिल मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। हालांकि शादी के बाद कैटरीना और विक्की ने अपनी कुछ वेडिंग तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेरों के वक्त कैटरीना कैफ हुईं इमोशनल, विक्की कौशल ने यूं संभाला