Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Merry Christmas का नया गाना रात अकेली थी हुआ रिलीज, कैटरीना-विजय सेतुपति की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में शूट की गई है

हमें फॉलो करें Merry Christmas का नया गाना रात अकेली थी हुआ रिलीज, कैटरीना-विजय सेतुपति की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 10 जनवरी 2024 (16:50 IST)
  • कैटरीना और विजय सेतुपति आएंगे नजर
  • श्रीराम राघवन ने किया है फिल्म का निर्देशन 
  • 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी फिल्म
Raat Akeli Thi Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति जल्द ही फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। बीते दिनों मेकर्स ने हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माए गए एक नहीं बल्कि दो विविध ट्रेलर प्रस्तुत किए हैं।
हाल ही में फिल्म का गाना 'नजर तेरी तूफान' भी रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'राज अकेली थी' रिलीज कर दिया है। यह एक रोमांटिक गाना है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी मनमोहक आवाज में गाया है, जो रोमांस और माधुर्य का एक आदर्श मिश्रण है। गाने के बोल वरुण ग्रोवर द्वारा लिखे गए हैं और संगीतकार प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध किया गया है। 
गाने में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति रात में एक साथ कई रोमांटिक पल शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे-जैसे गाना आगे बढ़ता है और अलग-अलग जगहों पर पहुंचते हैं, दोनों एक साथ सैर करते हैं। यह गाना स्टार्स के बीच ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की झलक दिखाता है।
 
webdunia
हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसी अतिरिक्त प्रतिभाएँ हैं, जबकि तमिल संस्करण में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स जैसे दिग्गज शामिल हैं। विशेष रूप से, राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर ने दोनों संस्करणों में विशेष कैमियो किया है।
 
रमेश तौरानी, संजय रौट्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित, 'मेरी क्रिसमस' टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के बीच पहला सहयोग है। उच्च गुणवत्ता वाला मनोरंजन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, दर्शक फिल्मों में वास्तव में रोमांचकारी सवारी की उम्मीद कर सकते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म खो गए हम कहां में उठाए गए ये 3 अहम मुद्दे