कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के बाद अब वह प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के की तरह हॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहती हैं।
बताया जा रहा है कि कैटरीना ने एक स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद इस हॉलीवुड फिल्म में काम करने का फैसला लिया है। खबरों की माने तो उन्हें यह हॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है।
कुछ दिनों पहले ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि कैटरीना ने अपने यूएस ट्रिप के दौरान फॉक्स स्टूडियोस के बॉस से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा था कि वह ‘अवेंजर्स’ स्टार जर्मी रेनर के साथ एक हॉलीवुड फिल्म में काम कर सकती हैं।
कैटरीना की पिछली फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब कैटरीना रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रही हैं। इस फिल्म में वह लंबे समय बाद एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी।