Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन बनेगा करोड़पति 13 : अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे नीरज चोपड़ा और श्रीजेश, प्रोमो रिलीज

हमें फॉलो करें कौन बनेगा करोड़पति 13 : अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठेंगे नीरज चोपड़ा और श्रीजेश, प्रोमो रिलीज
, रविवार, 12 सितम्बर 2021 (13:40 IST)
'कौन बनेगा करोड़पति 13' के 'शानदार शुक्रवार' एपिसोड़ में हर बार कोई मशहूर सेलिब्रिटी मेहमान बनकर पहुंचता है। इस शुक्रवार टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा और बॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्त पी. श्रीजेश अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे।

 
हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो वीडियो में नीरज चोपड़ा और श्रीजेश शो में अपने मेडल पहनकर एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन जोर-जोर से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं।
 
इस प्रोमो के साथ सोनी टीवी ने कैप्शन में लिखा, अपने देश का नाम रोशन करके केबीसी के मंच पर आने वाले हैं टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज और श्रीजेश। इस खास शो को 17 सितंबर को रात 9 बजे दर्शक देख सकेंगे। जहां ये ये दोनों अपने संघर्ष और ओलपिंक के अनुभव शेयर करते दिखाई देंगे।
 
केबीसी 13 के इस नए प्रोमो को देखने के बाद दर्शकों के अंदर भी उत्साह बढ़ गया है। कई लोग यह एपिसोड देखने के लिए बेताब हैं। ये पहली बार है जब नीरज चोपड़ा किसी रियलिटी शो में दिखाई देने वाले हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बिकिनी पहन सारा अली खान ने दिखाया अपना ग्लैमरस अंदाज, तस्वीरें वायरल